संदेश

जुलाई, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

तेरी मुस्कान पे मर जाऊ हज़ारो बार (Teri muskaan pe mar jau hazaro baar)

तेरी इक मुस्कान पे मर जाऊ हज़ारो बार, कह दे तू इक बार तो ना करू लकीरें पर, कुछ पल तो तू भी डूबी थी मेरे इन आँखों मे, ऐसे ही ना गया तीर होके मेरे दिल के पार, कोशिश बहोत की दिल ने मेरे तुझे कैद करने की, पर हर बार दिल से मेरे हो जाती है तू फरार, सुना है दर्द से बहोत गहरा नाता है तुम्हारा, हम भी सह लेंगे थोड़ा बाटों तो एक बार, हाल-चाल, सलाम-दुआ, खैरियत ही पूछ लो, इस सुखी बंजर ज़मीं पे थोड़ी तो आये बहार, तुम आये, बतियाये, मुस्कुराये और चल दिए, तुम्हारा यही रवैया देखता आ रहा हु लगातार, आओ कभी बाहो मे दिलो को बाते करने दो, खत्म करो ये दर्द सारे आँसुओ मे बहाकर, जानता हुँ बहोत फासले है हमारे बीच मे, आँख मीच के तूम हामी भरो तो एक बार,  In Hinglish 👇👇👇 Teri ik muskan pe mar jau hazaro baar, Keh de tu ik baar to na karu lakeere paar, Kuch pal to tu bhi doobi thi mere in ankho me, Ese hi na gya teer hoke mere dil ke paar, Koshish bhot ki dil ne mere tujhe kaid karne ki, Par har bar dil se mere ho jati hai tu faraar, Suna hai dard se bhot gehra naata hai tumhara, Hum bhi seh l

शायरी बनना बाक़ी है (Shayari banna baki hai)

अभी अभी आग जलाई है, राख़ बनना बाक़ी है, अभी तो गिलास मे उड़ेला है, मयकशी करना बाक़ी है, अभी तो कलम पकड़ा है, स्याही उतारना बाक़ी है, अभी तो ये अल्फ़ाज़ है मेरे, शायरी बनना बाक़ी है || ______________________________________________________ Abhi abhi aag jalai hai, rakh banna baki hai, Abhi to glass me udela hai, maykashi krna baki hai, Abhi to kalam pakda hai, shyahi utarna baki hai, Abhi to ye alfaaz hai mere, shayari banna baki hai,

राज़ तो बता (Raaz to bta)

कभी फुर्सत मे ये राज़ तो बता, रहती है कैसे खुशमिज़ाज़ तो बता, राख़ कर के घर ओरो का, होती है कैसे इश्क़ मिज़ाज़ तो बता || ________________________________________________ Kabhi fursat me ye raaz to bta, Rehti hai kese khush mizaaz to bta, Raakh kar ke ghar auro ka, Hoti hai kese ishq mizaaz to bta ||

मिलना बिछड़ना (Milna Bichhadna)

मिलना होता ही है बिछङने के लिए, पाना होता ही है खोने के लिए, शायद आस लगाई ही थी हमने टूटने के लिए, मुड़ के क्यूँ ना देखा तुमने रोकने के लिए || In Hinglish 👇👇👇 Milna hota hi hai bichhadne ke liye Pana hota hi hai khome ke liye Shayad aas lagai hi thi humne tutne ke liye Mud ke kyu na dekha tumne rokne ke liye

नया आज जो भी है कल वो पुराना होगा

नया आज जो भी है कल वो पुराना होगा महीना भी कल महीनों बाद सालाना होगा उबलता हुआ खून भी कल ठंडा पड़ेगा हिमाद्रि भी कल नदी बन के बहेगा करलो चाहे अभिमान जितना हो तुम्हारे अहंकारी मे बह जायेगा ये भी कल कारण किसी बीमारी मे प्रजा बगैर कोई राजा, राजा नहीं होता बिना कारण कभी किसी को ख़ासी भी नहीं खोता सुना है सबकी बुराई करते हो तुम नहीं तो बिछङने पर कोई तुम्हारी बुराई ना करता बहुत है लोग शांति से चल रहे इसी राह मे थोड़ी धूप, थोड़ी छाया, कोई बारिश की पनाह मे करलो बुराई जितना चाहे दुनिया तुम्हारे हक़ मे है दोगुना तुम्हे सुनना पड़ेगा ये बात नहीं अब शक़ मे है अब आये है तो जाना पड़ेगा यही विधि का विधान है, जी लो जितना दिल चाहे फिर खत्म हर बलवान है,

बेरोजगार हुँ मैं (Barozgaar hu mai)

दिन रात हुँ मैं मेहनत करता, अपने परिवार की गुहार हुँ मैं, बेरोजगार हुँ मैं || देखो मुझे किसी भी रूप मे, निराकार हु मैं, बेरोजगार हुँ मैं || अपने मा, भाई, रिश्तेदारों की, समस्याओ का गायकार हुँ मैं, बेरोजगार हुँ मैं || लड़कियों को बहुत से श्री है मिलते, लड़का होके लाचार हुँ मैं, बेरोजगार हुँ मैं || पकोड़े, चॉप नहीं तलना मुझे, थोड़ा सा खुद्दार हुँ मैं, बेरोजगार हुँ मैं || दो चार लफ्ज़ है पढ़ा मेने, इसलिए अच्छे काम का तलबगार हुँ मैं, बेरोजगार हुँ मैं || इज़्ज़त का काम ना मिलने पर, विरोध की पुकार हुँ मैं, बेरोजगार हुँ मैं || हम पे राज करने वालो सरकारों, सुनो ज़रा युवाओं की गुहार, नहीं तो आने वाला दिवाकर हुँ मैं, बेरोजगार हुँ मैं || मैं तुम भी हुँ, हम भी हुँ मैं, हर भारतीये का दर्द हु मैं, बेरोजगार हुँ मैं || In Hinglish 👇👇👇 Din raat hu mai mehnat karta, Apne pariwar ki guhaar hu mai, Berozgaar hu mai || Dekho mujhe kisi bhi roop me, Nirakar hu mai, Berozgaar hu mai || Apne maa, bhai, rishtedaro ki, Samasya o ka gayakar hu mai, Berozgaar hu mai || Ladkiyo ko b

तू जानलेवा है (Tu Jaanlewa hai)

तू जानलेवा है , तेरी हसीं, तेरी मुस्कान, तेरा वो आँखों का कालापन, जानलेवा है तेरी अदा, तेरा चलना, तेरा मुझे दूर से निहारना, जानलेवा है, तेरा घूँघट, तेरी बाली, तेरा वो बालो को सवारना, जानलेवा है तेरा सलाम, तेरा कलाम, तेरा सिर झुका के बाते करना, जानलेवा है तेरा गुस्सा, तेरी नफरत, तेरा वो मुझे block करना, जानलेवा है तेरे इशारे, तेरी खिड़की, तेरा वो छत पे आना, जानलेवा है, जानलेवा है तू my dear, करले थोड़ी हमारी care, सुना है प्यार मे सब है fair, हो जा तू मेरी बस इतनी है prayer, In Hinglish 👇👇👇 Tu jaanlewa hai Teri hasi, teri muskaan, tera wo ankho ka kalapan, Jaanlewa hai, Teri ada, tera chalna, tera mujhe door se niharna, Jaanlewa hai, Tera ghunghat, teri bali, tera wo baalo ko sawarna, Jaanlewa hai, Tera salaam, tera kalaam, tera wo jhuk ke bate karna, Jaanlewa hai, Tera gussa, teri nafrat, tera wo mujhe block karna, Jaanlewa hai, Tere ishare, teri khidki, tera wo chhat pe aana, Jaanlewa hai, Jaanlewa hai tu my dear, Karle hamari thodi care, Suna hai pya